-
Advertisement
हिमाचल: रोहतांग दर्रा आवाजाही के लिए बंद, 6 महीने तक पर्यटक नहीं कर पाएंगे दीदार
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार ऑनलाइन परमिट की वेबसाइट भी बंद कर दी है। तापमान में गिरावट, नालों में पानी जमने और सड़क में फिसलन का खतरा होने के कारण जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। अब पर्यटक 6 महीने तक रोहतांग दर्रे का दीदार नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी: पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा दो दिन के बंद, संवेदनशील इलाकों ना जाने कि हिदायत
बता दें कि सोमवार यानी 22 नवंबर से पर्यटक और स्थानीय वाहन चालकों को मनाली के कोठी से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जबकि सेना, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। कम तापमान के कारण रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाली सड़क के सतह पर कई जगह पानी जमा हो रहा है। रोहतांग में गिरते तापमान में वाहन चलाना काफी जोखिम भरा काम है। इसी के चलते कुल्लू जिला प्रशासन ने कोठी से आगे रोहतांग दर्रा तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन के यह आदेश रेस्क्यू अभियान, अर्धसैनिक बलों, आपातकालीन वाहनों और जिला प्रशासन की ओर से हस्ताक्षरित वाहनों पर लागू नहीं होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group