-
Advertisement
सुरक्षाबलों ने पकड़े लश्कर के चार मददगार, Terrorist के छिपने का करते थे इंतजाम
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पुलिस और सेना ने मिलकर लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों (Security forces) ने बीरवाह के एक शीर्ष लश्कर मददगार वसीम गनी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के मददगार उनके रहने का प्रबंध करते थे साथ ही संवेदनशील सूचनाएं लश्कर तक पहुंचाते थे। आतंकियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में भी ये सहयोग करते थे। इनसे पूछताछ में आतंकी संगठनों (Terrorist organizations) की गतिविधियों और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान वसीम गनी निवासी बीरवाह, फारुक अहमद, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन मीर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस अभियान को बडगाम पुलिस और सेना की 53 आरआर ने अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: मेडिकल टेस्ट करवाने गए ये बॉलीवुड एक्टर निकले Corona Positive, होम क्वारंटाइन में रखा
राजपोरा इलाके में तहसीलदार के घर में मिला था तहखाना
गौर हो कि इससे पहले शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले (Pulwama District) के राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक तहसीलदार के घर में तहखाने में बनाए गए आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। हालांकि, ठिकाने से हथियार आदि बरामद नहीं हुए। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां तहसीलदार से पूछताछ कर रही है। कई अहम खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपोरा इलाके के एक गांव में रहने वाले तहसीलदार के घर में आतंकी ठिकाना है। इस सूचना पर सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 182वीं बटालियन सीआरपीएफ और पुलिस ने घर की तलाशी ली तो तहखाने में बनाए गए ठिकाने का पता चला।