-
Advertisement
बॉम्बे हाईकोर्ट के सीनियर जज अमजद ए सईद होंगे हिमाचल हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस
बॉम्बे हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस अमजद ए सईद ( Amjad A Sayeed, Senior Justice of Bombay High Court) हिमाचल हाइकोर्ट ने चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस अमजद ए सईद के नाम की सिफारिश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ( New Chief Justice of Himachal Pradesh High Court) के रूप में की है। वर्तमान में जस्टिस सईद बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज के रूप में कार्यरत हैं। 25 मई को हिमाचल के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की उम्र पूरी होने पर रिटायर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- GYANVAPI: शिवलिंग को किया जाएगा संरक्षित, नमाज पर नहीं कोई रोक- सुप्रीम कोर्ट
21 जनवरी 1961 को जन्मे जस्टिस सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से यूजी में लॉ की डिग्री प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। जस्टिस सईद ने सरकार की ओर से मैंग्रोव, कचरा डंपिंग, चैरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त/रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट और कुपोषण जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिकाओं की पैरवी की। वे कई पब्लिक अंडरटैकिंग पैनल में रहे और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page