-
Advertisement
BMC के निशाने पर Sonu Sood, रिहायशी इमारत को होटल बनाने का आरोप
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद अब बीएमसी की नजर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की रिहायशी इमारत पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि सोनू के जुहू स्थित 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील कर दिया है। बीएमसी (BMC) की तरफ से सोनू सूद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी और अब मामले की जांच चलेगी। सोनू के लिए राहत की बात ये है कि अभी तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है, लेकिन अगर सोनू इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो बीएमसी उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है।
यह भी पढ़ें : #Grammy Award Show पर भी कोरोना का साया, January में नहीं अब इस महीने में होगा
सोनू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें कहा गया कि एक्टर ने रिहायशी इमारत (Residential building) को होटल में तब्दील करने से पहले कोई परमीशन नहीं ली थी। खबर ये भी है कि सोनू को बीएमसी की तरफ से नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने उस इमारत का निर्माण कार्य फिर भी जारी रखा। एक्टर को पहला नोटिस पिछले साल 27 अक्टूबर को दिया गया था। उस समय सोनू को एक महीने के अंदर जवाब दाखिल करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद इसी साल 4 जनवरी को दोबारा बीएमसी ने उस इमारत का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक सोनू ने और ज्यादा अवैध निर्माण करवा लिया और नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा।
YOU ARE THE BEST ❤️ https://t.co/cLteJq9htn
— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2021
इस विवाद पर सोनू सूद या फिर उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया है। ऐसे में पूरे केस को समझने के लिए एक्टर की तरफ से सफाई आना जरूरी है। वैसे सोनू सूद का इस विवाद में फंसना उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। कोरोना काल में अपने काम से जिस एक्टर ने लोगों के दिल में मसीहा वाली जगह बना ली, उनका यूं कानूनी केस में फंसना मुश्किलों को बढ़ाने वाला रहेगा। लोगों ने अभी से सोनू को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।