-
Advertisement
समर क्लोजिंग स्कूलों की बढ़ेंगी छुट्टियां, किन की लगेंगी कक्षाएं, जानें यहां
शिमला। हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों (Summer closing schools) में छुट्टियां एक हफ्ता और बढ़ सकती हैं। यह स्कूल सोमवार को खुलने वाले है। प्रदेश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन स्कूलों की छुट्टियां (Holidays) एक हफ्ता और बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि इसके बारे में अभी न तो प्रदेश सरकार (Pardesh Goverment) ने ऐसे कोई आदेश जारी किए हैं और न ही शिक्षा विभाग (Education Department) ने ऐसी कोई अधिसूचना जारी की है। शिक्षा विभाग का कहना है कि आगामी फैसला प्रदेश सरकार के आदेशों पर ही लागू होगा। इसमें शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर दो विकल्प सुझाए हैं, जिसमें पहला सभी छात्रों (Students)के लिए स्कूल बंद रखे जाए और दूसरा अगर समर क्लोजिंग स्कूल खोलने ही हैं तो इसमें बड़ी कक्षाओं यानि 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को ही स्कूल बुलाया जा सकता है,लेकिन फिलहाल इस पर शिक्षा विभाग को प्रदेश सरकार के आदेशों का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज 574 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, झटके से 2153 पहुंच गए एक्टिव केस
शिक्षा विभाग का कहना है कि संक्रमण के चलते छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना रिस्की हो सकता है। ऐसे में यदि छुटिटयों को एक सप्ताह बढ़ाया भी जाए तो बच्चों को रिलेक्स होने का भी समय मिलेगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी से शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर शनिवार को फैसला होने की संभावना है। अभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। 10 जनवरी से ये स्कूल खुलने हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। उधर, प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद नहीं होंगे। पॉलीटेक्निक, आईटीआई (ITI) और इंजीनियरिंग कालेज पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत खुले रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group