-
Advertisement
सुशांत केस में बड़ा ट्विस्ट: रिया चक्रवती के खिलाफ एक्टर के पिता ने कराई FIR, कहा- इसी ने उकसाया
मुंबई/पटना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सुसाइड किए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस इस मामले की तहक़ीक़ात के सिलसिले में रोजाना अलग-अलग लोगों से मुलाक़ात कर रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ अब इस मामले में एक बेहद ही बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। ताजा अपडेट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाना में बेटे की आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर उसके पैसे निकालने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्होंने रिया पर अपने बेटे को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने और परिवार से दूर करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: अमिताभ ने ‘मौत की दुआ’ मांगने वालों के लिए लिखा Open Letter- तुमने तो सीधे अमिताभ बच्चन से पंगा ले किया
पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हुई
मुकदमा दर्ज होते ही पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हो गई। टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा दूसरे जरूरी कागजात हासिल करेगी। राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है। पटना पुलिस ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत ये केस दर्ज हुआ है।
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, सुशांत के सुसाइड को लेकर मुंबई पुलिस ने रिया से काफी पूछताछ की थी। रिया ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि वे और सुशांत डेट कर रहे थे। बता दें कि सुशांत ने मुंबई के अपने फ्लैट में 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। रिया ने सुशांत के सुसाइड के एक महीने बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था लेकिन उन्हें अपने इस पोस्ट पर भी जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। रिया ने इसके अलावा ट्विटर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।