-
Advertisement
30 लाख रुपये में बिकेगा यह स्वेटर, जानिए क्या है इसकी खासियत
दुनिया में हर किसी को अच्छे व ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद होता है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो काफी महंगे कपड़े पहनते हैं। सर्दी के मौसम में लोग अच्छा दिखने के लिए महंगे-महंगे जैकेट (jacket) और स्वेटर (sweater) खरीदते हैं। स्वेटर को अलग-अलग धागों व रेशम से बनाया जाता है। वहीं, एक स्वेटर को 24 कैरेट गोल्ड के धागे से इटालियन सिल्क के साथ बुना गया है।
यह भी पढ़ें:हाई हील्स महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरूषों के लिए बनाया गया था, पढ़ें पूरी खबर
इटालियन सिल्क (Italian Silk) से बुने इस स्वेटर की कीमत 30 लाख रुपये है। यह स्वेटर एक तरह का क्रिसमस जंपर (Christmas Jumper) है। यह स्वेटर हर किसी के लिए उपलब्ध है। इस स्वेटर की खासियत यह कि यह स्वेटर काफी सॉफ्ट है और इसमें डायमंड लगा हुआ है। स्वेटर में बनाए गए रेंडियर की सजावट डायमंड एनक्रस्टेड सिल्वर स्टार्स से की गई है। इस स्वेटर को बनाने में 3000 घंटे से ज्यादा का टाइम लगा है। इस शानदार स्वेटर को बनाने वाले आर्टिस्ट एडेन लिबन ने 7 लाख रुपये खर्च किए हैं। स्वेटर को 24 कैरेट गोल्ड के धागे से इटालियन सिल्क के साथ बुना गया है और इसमें हजारों स्वारोस्की क्रिस्टल्स जड़े गए हैं। इस स्वेटर की कीमत 30 लाख रुपये पहुंच गई है। यह अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला स्वेटर होगा। फिलहाल इसके बिकने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मिलने वाली रकम को नेशनल हेल्थ सर्विस को दान दिया जाएगा। इससे पहले सबसे महंगा बिकने वाला स्वेटर टिप्सी एल्व्स ने बनाया था, जोकि 25 लाख रुपये में बिका था.