-
Advertisement
टीम इंडिया का ये खूंखार गेंदबाज वापसी को तैयार, एशिया कप में खेलने पर अभी संशय
टीम इंडिया के खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bowler of Team India Jasprit Bumrah) वापसी की तैयारी में हैं। लंबे समय से चोटिल होने के चलते बुमराह सितंबर 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से वह एशिया कप 2022 और टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे। अब उनकी पीठ की सफल सर्जरी (Successful Back Surgery) हो चुकी है, फिलहाल वह पूरी तरह से फिट हैं, जिससे उनके टीम इंडिया में वापसी की (Expected to Return to Team India) उम्मीद बंधी है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होने की उम्मीद
क्रिकबज (Cricbuzz) की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह की सफल सर्जरी हुई है और उनका ऑपरेशन सफल रहा है। जसप्रीत बुमराह को ठीक होने में अभी भी छह महीने का समय लग सकता है। इसके बाद वह मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे। मतलब ये है कि बुमराह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, सितंबर में होने एशिया कप 2023 में उनका खेलना मुश्किल दिखाई देता है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में खेलने के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
चंद गेंदों में ही बदल देते हैं मैच का रुख
जसप्रीत बुमराह खूंखार गेंदबाजी करते हैं, उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। बुमराह भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 71 वनडे मैचों में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों (T20 Matches for India) में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।