-
Advertisement
फिर लौट रहा “द कपिल शर्मा शो”, कलाकारों की देखो जबरदस्त एंट्री
मुंबई। टीवी का फेमस कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” एक बार फिर वापसी करने वाला है। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show ) इन दिनों ऑफ एयर चल रहा है। ऐसे में खबर है कि एक बार फिर से कपिल शर्मा शो फैंस के सामने आने वाला है। फैंस काफी समय से शो के दोबारा टीवी पर टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
यह भी पढ़ें: एक दूजे के हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, देखिए शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें
https://www.instagram.com/p/CRf80Qrj9YU/
शो की वापसी का ऐलान करने के बाद अब शो का प्रोमो क्लिप सामने आया है जिसमें शो के सभी कलाकार जबरदस्त एंट्री (Great Entry) लेते नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक ने यह प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा ‘यह गैंग दोबारा जबरदस्त बैंग के साथ वापस आ गई है। प्रोमो शूट का पहला दिन…सभी के साथ क्या प्यारा दिन रहा…अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है और ये टोली आपको फिर हंसाने वाली है।’ अर्चना पूरन सिंह ने भी प्रोमो को शेयर कर लिखा ‘ड्रीम टीम वापस आ गई है। जल्द ही मिलते हैं..’
https://www.instagram.com/p/CReDsDuMj_7/
शो की वापसी में सभी सातों लीड कॉमेडियन (Lead Comedians) तो नजर आ गए, लेकिन सुमोना चक्रवर्ती कहीं दिखाई नहीं दीं। फैंस ने सुमोना के शो में होने को लेकर संदेह जताया है। सुमोना के फैंस उनको भी खूब मिस कर रहे हैं। बाकी शो में नया चेहरा सामने आया है सुदेश लहरी का। सुदेश लहरी एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं जो टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। कृष्णा के साथ इनकी जोड़ी को कॉमेडी सर्कस में खूब पसंद भी किया गया था। अब ये जोड़ी फिर से नजर आने वाली है कपिल के शो पर। हालांकि अभी तक शो के टेलीकास्ट होने की डेट साफ नहीं की गई है।