-
Advertisement
हिमाचल: सब इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी, नकदी समेत लाखों के गहने ले गए चोर
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस विभाग डरोह प्रशिक्षण केंद्र के सब इंस्पेक्टर के घर से चोर लाखों के गहने व 45000 रुपये की नकदी चुरा ले गए हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मालिक को कर्मचारी ने लगाया लाखों का चूना, BMW को दे दिया पूरानी स्कूटी का नंबर
जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग डरोह प्रशिक्षण केंद्र के सब इंस्पेक्टर कृष्णा रैना अपने रिश्तेदार के घर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) गए हुए थे। इसी बीच किसी ने इच्छी में उनके घर में चोरी कर दी। रैना ने बताया कि जब वह जम्मू से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का ताला और अलमारियों के ताले टूटे पड़े हैं, वहीं, घर के अंदर सारा सामान भी बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि चोर 45000 रुपये की नकदी समेत 4.75 लाख के गहने चुरा ले गए हैं। उन्होंने इस बाबत गगल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की पुष्टि करते हुए गगल थाना प्रभारी पुष्पराज ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page