-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला के स्कूलों का नहीं बदलेगा टाइमटेबल, यह है बड़ा कारण
हमीरपुर। शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों के टाइमटेबल (School Timetable ) में बदलाव को लेकर मिले आदेशों के बाद हमीरपुर (Hamirpur) जिला के स्कूलों की समयसारिणी में कोई बदलाव नहीं होगा। फिलहाल लगातार बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों को दो टाइमटेबल बताए गए थे। इसके तहत समर क्लोजिंग स्कूलों (Summer Closing Schools) में सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे या फिर साढ़े सात बजे से एक बजे तक स्कूल खोले जा सकेंगे। स्कूलों में टाइमटेबल के बदलाव पर एसएमसी (SMC) और प्रबंधन की सहमति पर ही फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः ऊना में साढ़े सात बजे लगेंगे स्कूल, 12:50 पर होगी छुट्टी
टाइमटेबल के बदलाव को लेकर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक (Director Of Elementary Education) ने सभी शिक्षा खंड अधिकारियों से दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। स्कूलों के टाइमटेबल में बदलाव को लेकर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय ठाकुर ने बताया कि समयसारिणी में बदलाव को लेकर संबंधित स्कूल और स्कूल प्रबंधन समितियां अंतिम निर्णय लेंगे। शिक्षा विभाग निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक एसएमसी कमेटियों की सहमति के बाद ही निर्णय लागू होगा।
उधर, ऊना (Una) में सभी स्कूलों में कल से टाइमटेबल की नई व्यवस्था लागू होगी। हायर एजुकेशन (Higher Education) के डिप्टी डायरेक्टर जनक सिंह ने जिलाभर के सभी हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रभारियों के साथ मंत्रणा करने के बाद नई समयसारणी लागू करने का ऐलान कर दिया है।