-
Advertisement
नेशनल एग्जिट परीक्षा का विरोध , हमीरपुर में सड़कों पर उतरे प्रशिक्षु डॉक्टर
हमीरपुर। डॉ राधा कृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के बीच में नेशनल एग्जिट परीक्षा लागू करने के फैसले के विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं । उन्होंने नेशनल मेडिकल काउंसिल के इस नए फरमान का विरोध करते हुए इसे इस वर्ष से लागू ना करने की मांग की है। उन्होंने सीएम सुक्खू से भी इस मुद्दे को लेकर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए नेशनल मेडिकल काउंसिल से बात करने की गुहार लगाई है।
नेशनल एग्जिट परीक्षा एकदम से दे पाना संभव नहीं
वहीं छात्रों का कहना है कि उनके लिए नेशनल एग्जिट परीक्षा एकदम से दे पाना संभव नहीं है। छात्र इसके खिलाफ नहीं है लेकिन इसके लिए उन्हें तैयारी करने का पूरा समय दिया जाए। हो सके तो इसे अगले सत्र से लागू किया जाए।
राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर की सीआर डॉक्टर रितिका ने बताया कि 2019 बैच के छात्रों पर नेशनल एग्जिट परीक्षा लागू करने के नेशनल मेडिकल काउंसिल ने फरमान जारी किए है। जिसका वह सभी लोग विरोध कर रहे हैं।
स्टूडेंट का भविष्य दांव पर
उन्होंने बताया कि एक महीना पहले ही उन्हें जानकारी दी गई कि जुलाई महीने में उनका इस परीक्षा को लेकर मॉक टेस्ट लिया जाएगा । जिसमें 19 विषयों की परीक्षा एक साथ देनी होगी इतने सारे विषयों की परीक्षा एक साथ कम समय में कैसे दे सकते हैं। उनके लिए संभव नहीं है ना ही उन्हें बताया गया कि फाइनल परीक्षा इस साल कब होनी है। स्टूडेंट का भविष्य इसे लेकर दांव पर लग गया है। काउंसिल का यह फैसला सरासर गलत है।
वहीं छात्रा प्रियांशु का कहना है कि वे लोग इस टेस्ट को ना देने का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि वे चाहते हैं कि इसके लिए उन्हें पूरा समय दिया जाए और हो सके तो इस नियम को अगले सत्र से लागू किया जाए देशभर में मेडिकल छात्र इसका विरोध कर रहे हैं।