-
Advertisement
दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने फूंका अदानी का पुतला, चक्का जाम करने की दी चेतावनी
सोलन। हिमाचल में सीमेंट विवाद सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है। दो सीमेंट प्लांट (Cement Plant Dispute) के 21 दिनों से बंद होने से ट्रक ऑपरेटर अब सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को ट्रक ऑपरेटरों ने अदानी ग्रुप के खिलाफ दाड़लाघाट में अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने अदानी ग्रुप का पुतला भी फूंका। इस दौरान ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) ने चेतावनी दी है कि अगर सात जनवरी तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं होता है तो सभी ट्रांसपोर्टर्ज सोसायटियों के सदस्य चक्का जाम (Traffic Jam) करने से गुरेज नहीं करेंगे। बता दें कि मंगलवार को सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट के मुख्य द्वार से बस स्टैंड तक रैली निकाल कर अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गो बैक अदाणी, अदाणी-सदाणी नहीं चलेंगे जैसे नारे लगाए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट: एसीसी और अंबुजा सीमेंट फैक्ट्रियों को खोलने को लेकर दायर याचिका ली वापिस
इस मौके पर आक्रोशित ट्रक ऑपरेटरों ने अदानी का पुतला बस स्टैंड दाड़ला में जलाया। दाड़लाघाट (Darlaghat) की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अदानी समूह की मनमानी सहन नहीं की जाएगी। बाघल लैण्डलूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि आज अदानी का पुतला जलाया गया वो ट्रांसपोर्टरों के गुस्से का सैलाब था। उन्होंने कहा कि अदानी समूह अपने अनुसार चलाना चाहता हैए ऐसा हम कतई भी बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि अब कमेटी की अगली बैठक 7 जनवरी को होगी। हमें उम्मीद है कि उस दिन ट्रक ट्रांसपोर्टर्स के पक्ष में कोई फैसला आएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो उसके बाद ट्रांसपोर्टर्स निश्चित रूप से चक्का जाम करेंगे।