-
Advertisement
17.9 लाख में नीलाम हुईं ऊना शहर की दो पार्किंगें, 36 बोलीदाताओं ने लिया हिस्सा
ऊना। नगर परिषद ऊना (Nagar Parishad Una) में नवनिर्मित दो पार्किंगों की सोमवार को नीलामी प्रक्रिया संपन्न हो गई। यह नीलामी प्रक्रिया (Auction Process) नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी और उपाध्यक्ष पवन कपिला की देख रेख में संपन्न हुई। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के रोटरी चौक के समीप और आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास बनी दो पार्किंग (Two Parking) की नीलामी प्रक्रिया को सोमवार को मुकम्मल किया गया है।
पहली मार्च से बोली दाताओं के सुपुर्द किए जाएंगे पार्किंग स्थल
उन्होंने बताया कि रोटरी चौक के समीप एमसी पार्क (MC Park) के सामने वाली पार्किंग को करीब 9.66 लाख रुपए में मंगल सिंह नाम के बोली दाता को दिया गया है। जबकि आयुर्वेदिक चिकित्सालय के समीप बनी पार्किंग को 7.43 लाख रुपए में किशोरी लाल शर्मा ने अपने नाम किया है। वहीं दोनों बोलीदाताओं को बोली की रकम का 18 प्रतिशत जीएसटी (GST) भी देना होगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 1 मार्च से पूर्व नीलामी प्रक्रिया की बाकी बची हुई औपचारिकताओं को पूरा करते हुए पार्किंग स्थलों को उच्चतर बोली दाताओं के सुपुर्द कर दिया जाएगा।