-
Advertisement
हिमाचल में तीन सड़क हादसेः दो ने गंवाई जान और तीन पहुंचे अस्पताल
कुल्लू। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में हर रोज सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जिला कुल्लू की बात करें तो उपमंडल बंजार में देर रात 3 सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। इसके अलावा तीन लोग घायल भी हुए है। तीनों हादसों के लोकर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए है। तीर्थन घाटी के शाईरोपा में तीन व्यक्ति बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान बाइक अनियन्त्रित होकर नाले में लुढ़क गई, जिसमें दो लोगों की मौत गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। घायल को देर रात बंजार अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान चमन लाल पुत्र डोला राम निवासी सिधवां बंजार, जय सिंह पुत्र नोक सिंह निवासी चनोंन बंजार के रूप में हुई है जबकि प्रवीण कुमार पुत्र मोती राम निवासी गांव जमद पलाच घायल हैं। शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: तीन दिन से लापता महिला के साथ चालक ने सड़क किनारे ट्रक में किया दुराचार
वहीं, दूसरा हादसा सोझा गांव के पास पंडला नाला में हुआ, जिसमें 2 पर्यटक जलोड़ी पास से बंजार की ओर आ रहे थे। अचानक तीखी ढलान होने के कारण बाइक की ब्रेक फेल हो जाने के कारण सीधा पहाड़ी से जा टकराई, जिस कारण मोटसाइकिल में सवार हितेश हीरा पुत्र गिरधारी लाल निवासी हाउस नंबर 30/12 सेक्टर 22 स्वर्ण पथ मानसरोवर जयपुर राजस्थान व गुलशन शर्मा सपुत्र नंद किशोर वार्ड नं 12 बांदे बग्गी जिला डोसा राजस्थान को चोटें आई है, जिन्हें 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया। दोनों का इलाज चल रहा है। इसके साथ जीभी गाड़ा गुशैनी सड़क पर एक टैक्सी लुढ़कने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय वेद राम, पुत्र उदयराम निवासी भलाग्रा तहसील बंजारके रूप में हुई है। बंजार अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page