-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर दर्दनाक हादसा, दो युवकों की गई जान
Himachal Accident: वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर मंडी शहर के पुलघराट के पास ट्रैवलर और मोटरसाइकिल के बीच हुई जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत (Two youths died on the spot) हो गई है। इस हादसे में ट्रैवलर गाड़ी भी सड़क पर पलट गई है। घटना बीती रात 12:30 बजे की है। घटना में ट्रैवलर में सवार सवारियों को भी चोंटे आई हैं, जिनका जोनल अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं युवकों के शवों का पोस्टमार्टम भी जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में करवाया जा रहा है।
कांगड़ा व मंडी के रहने वाले थे युवक
मिली जानकारी अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक नेरचौक से मंडी की तरफ व ट्रैवलर गाड़ी कुल्लू से चंडीगढ़(Chandigarh) की तरफ से जा रही थी। पुलघराट के पास इन दोनों वाहनों की टक्कर को गयी, जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां पर सड़क पर पत्थर भी गिरे हुए हैं। घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जोनल अस्पताल मंडी पंहुचाया। वहीं बीती रात को ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर युवकों के शवों को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। मृतक युवकों की पहचान 21 वर्षीय हरीश, पुत्र मितर देव व 20 वर्षीय ललित पुत्र विधि चंद गांव जवाली, डाकघर पटरीघाट, तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। इस घटना में ट्रैवलर में सवार 3-4 सवारियों को भी चोटें आई हैं।
NHAI सहित संबंधित ठेकेदार जांच के दायरे में
ASP सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में NHAI की लापरवाही भी सामने आई है। जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां पर ठेकेदार द्वारा सड़क का काम लगाया गया है और सड़क किनारे पत्थर फेंके गए हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा यहाँ किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस मामले में NHAI सहित संबंधित ठेकेदार को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।