-
Advertisement
इस तस्वीर को देखकर याद आएगा बचपन, इंटरनेट पर हो रही खूब वायरल
पहले के समय के मुकाबले आज कल काफी चीजों में बदलाव हो चुका है। पहले जहां गर्मी के मौसम में लोग छतों पर सोते हुए नजर आते थे, वहीं, आजकल लोगों घरों में पंखे व कूलर चलाने लगे हैं। हालांकि, अभी भी कई गांव में बिजली (Electricity) की दिक्कत होने के कारण लोग आज भी गर्मियों के दिनों में छतों पर सोते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल
यह भी पढ़ें-कौए और इंसान में गजब की दोस्ती, स्मोकिंग करते खींच डालीं छह हजार तस्वीरें
मीडिया साइट ट्विटर पर काफी वायरल (Viral) हो रही है, जिसमें कुछ लोग छत पर सोए हुए नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि गर्मी से बचने के लिए लोग छत पर बिस्तर बिछाकर सोते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर को देखकर लोगों को अपने बचपन के दिनों की याद आ रही है। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस फोटो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @AwanishSharan पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में यूजर्स से सवाल पूछते हुए लिखा कि बचपन में गर्मियों में कौन-कौन छत पर सोता था?
Who else slept on the terrace of the house during Summer in their Childhood ? pic.twitter.com/HuFsVDyiho
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 22, 2022
ट्विटर पर इस फोटो को अभी तक 19.3 लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा 895 लोगों ने फोटो को रिट्वीट किया है। जबकि, बहुत सारे लोग फोटो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा तस्वीर को देखकर उन्हें भी उनके पुराने दिन याद आ गए। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा हम तो अब भी गांव में जाने पर गर्मियों में खुले छत पर ही सोते हैं। तारे गिनने के सुकून का कोई मोल नहीं है।