-
Advertisement
हिमाचल में Murder: 65 साल के शख्स का चाकू से रेत दिया गला
मंडी जिला के पंडोह में एक युवक ने व्यक्ति हत्या कर दी है। घटना मंगलवार बीती देर रात की है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के जवान की लेह में ड्यूटी करते हुई मौत, छेड़छाड़ के आरोपी को मिली सजा
मिली जानकारी के अनुसार पंडोह में गड़ानाला के पास 19 वर्षीय युवक ने बीती रात करीब 9 बजे एक व्यक्ति की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 65 वर्षीय गुरसाई, निवासी चंडेह के रूप में हुई है। गुरसाई मजदूरी का काम करता है। हत्या करने वाला युवक करण निवासी सवारधार डाकघर पंडोह का रहनेवाला है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मौत के घाट उतारने में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी कब्जे में ले लिया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक ने व्यक्ति को मौत के घाट क्यों उतारा इसकी जांच की जा रही है।