-
Advertisement
YouTube की सीईओ सुसान वोज्स्की का इस्तीफा, भारतीय मूल के नील मोहन संभालेंगे कमान
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब(YouTube)के सीआईओ सुसान वोज्स्कीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब यह जिम्मेदारी भारतीय-अमेरिकी नील मोहन संभालेंगे। इससे पहले वह यूट्यूब में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर(Chief Product Officer) थे। पिछले काफी समय से वह वोज्स्की के साथ सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- FD से ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो निवेश करें इस स्कीम में,एक क्लिक पर जाने प्रक्रिया
वोजिकी पिछले 9 साल से यूट्यूब के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने अब इस्तीफे की घोषणा कर दी है। वोज्स्की ने कहा कि वह अपने परिवार, अपने स्वास्थ्य और पर्सनल प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगी। 54 साल की वोज्स्की 2014 में कंपनी की सीईओ बनी थीं। नील मोहन भारतीय मूल के उन सीईओ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई मौजूद हैं।भारतीय मूल के नील मोहन से स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं। नील मोहन स्टिच फिक्स, जीनोमिक्स और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी 23एंडमी के बोर्ड में भी शामिल रहे चुके हैं।