-
Advertisement
अब हाई वे के किनारे होगी हरियाली, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम
जहां एक ओर लगातार बढ़ रहे सड़क और हाई वे के जाल से यातायात सुगम हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पेड़ों के कटान से गर्मी भी काफी बढ़ रही है, लेकिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की पहल से इसमें सुधार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने हाइवे के किनारे हरियाली बनाए रखने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें-बढ़ जाएंगे पनीर और दही के दाम, होटल में रूकना हो जाएगा महंगा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highways Authority of India) (NHAI) हाइवे के किनारे हरियाली बनाए रखने के लिए अपना पेड़ बैंक खोलेगा। उन्होंने कहा कि जब भी सड़क निर्माण के लिए एक पेड़ काटा जाएगा तो उसकी जगह पांच पौधे और लगाए जाएंगे। गडकरी ने कहा कि पेड़ों को बचाने के लिए नए-नए तरीकों के बारे में सोचने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़कों के निर्माण में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि साल 2024 तक इस आंकड़े को 50 प्रतिशत तक कम करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कारों की क्रैश टेस्टिंग के आधार पर अब स्टार रेटिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का नया प्रोग्राम भारत एनसीएपी ऐसी व्यवस्था देता है, जिसके तहत अब वाहनों की दुर्घटना परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी।