-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/01/africa-2.jpg)
नौ साल के इस बच्चे के पास है खुद का प्लेन-कारें, यहां जानें इसके बारे में
हर कोई चाहता है कि वह आलीशान जिंदगी जिये। उसके पास फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) जैसा घर हो, स्पोर्ट्स कार हो और पैसे की कोई कमी ना हो। दुनिया (World) में ऐसे कई लोग है जिनके पास बेतहाश पैसा है। उनमें से कइयों को आप जानते भी होंगे। अब ऐसे अमीर शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी उम्र सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। यह है अफ्रीका (Africa) का नौ साल का मोम्फा जूनियर। यह बच्चा अफ्रीका का सबसे रईस बच्चा बन गया है। नौ साल की उम्र में वह करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है। यहां तक कि उसके पिता नाइजीरिया (Nigeria) के इंटरनेट सेलेब्रिटी हैं। इस्माइलिया मुस्तफा खुद अरबपति हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने और गहरी की अमीर-गरीब की खाई, कुल संपत्ति हुई दोगुनी
एक आलीशान बंगला है उसका
मोम्फा के पास खुद का एक आलीशान मेंशन है। उसके पास कई कारें (Cars) हैं। इतना ही नहीं, उसके पास खुद का प्लेन है, जिसके सामने और अंदर बैठकर मोम्फा की तस्वीरें अकसर देखने को मिलती हैं। 5 साल की उम्र में वो जिस पहली कार के मालिक बने थे, वो थी सिल्वर बेन्टले 6 साल की उम्र में उनके पिता ने उनके लिए आलीशान बंगला खरीदा था।
पिता और बेटा दोनों एक जैसे
रईसी के मामले में वो अपने पिता पर ही गए हैं। दोनों अकसर ही अपने प्राइवेट जेट (Private Jet) के साथ तस्वीरें, महंगी कारों के साथ की तस्वीरें शेयर करते हैं। उन्हें इंस्टा (Instagram) पर भी हजारों लोग फॉलो करते हैं। वो अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें शेयर करते हैं। नौ साल के मोम्फा खुद करोड़ों की जायदाद के मालिक हैं। उनके पिता के दुबई (Dubai) और नाइज़ीरिया समेत दुनिया भर में बंगले हैं।