- Advertisement -
हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) ने कहा कि उन्होंने एनआईटी भर्ती घोटाले (NIT Recruitment Scam) की लिखित शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) से की है। चूंकि एनआईटी हमीरपुर कुप्रबंधन का शिकार होकर भारी वित्तीय अनियमितताओं के घेरे में है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना व हिमाचली हितों की पैरवी करना मेरा दायित्व है, लेकिन हैरानी यह है कि इस मामले पर सीधे तौर पर जिनकी जवाबदेही व जिम्मेदारी बनती है वे लंबे अरसे तक किस मकसद की पूर्ति के लिए इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे रहे?
राणा ने कहा कि देर से ही सही लेकिन केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की इस मामले पर पैरवी का वह खुले मन से स्वागत करते हैं लेकिन सांसद अनुराग ठाकुर की चाटुकारिता में लगे लोगों से सांसद की विश्वसनियता पर निरंतर सवाल उठे हैं। उन्होंने कहा कि मामला अब सीधे तौर पर पीएमओ (PMO) और मानव संसाधन मंत्री के ध्यान में लाया गया है, जिससे अब एनआईटी के लोगों व प्रदेश की जनता में उम्मीद जगी है कि अब इस मामले पर कोई कार्रवाई होगी।
- Advertisement -