-
Advertisement
नो सोशल डिस्टेंसिंग, नो मास्क
हमीरपुर। कोरोना माहमारी से बचाव के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग यानी दो गज की दूरी और मास्क लगाने के बारे में बार-बार बात की जा रही है। पर हमारे नेताओं के कानों तक शायद यह बात नहीं पहुंचती। मंडी में कांग्रेस का किसान सम्मेलन हो या हमीरपुर में खादय एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग का कार्यक्रम। आज दोनों ही जगह सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी हैं। हमीरपुर के झनियारी में प्रदेश डिपो संचालक समिति के कार्यक्रम को खादय आपूर्ति मंत्री के बगल में बैठे हुए नेताऔर अन्य लोग भी बिना मास्क के दिखे। ऐसे लग रहा था मानों किसी को भी कोरोना का खौफ नहीं और न ही लोह सरकार के आदेशों का पालन करना सही समझते हैं।
हालांकि खादय आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के साथ मंच में भी नेतागण एक दूसरे से चिपक कर बैठे नजर आए तो पंडाल के नीचे भी सोशल डिस्टेसिंग के नाम पर कुछ नही दिखा। करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम के दौरान कई महिलाएं और पुरूष बिना मास्क के देखे गए है वहीं कार्यक्रम के बाद जब खादय आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग से इस बाबत बात की गई तो वे सोशल डिस्टेसिंग के सवाल से बचते नजर आए। अब बड़ा सवाल यही है कि क्या सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाना केवल आम जनता के लिए जरूरी है। नेता इन नियमों से अलग कैसे हैं। गाहे बगाहे सीएम सहित सभी नेता इन नियमों को दर किनार करते हुए कई बार नजर आए हैं।