-
Advertisement
हिमाचल: सीमेंट प्लांट विवाद सुलझाने को हुई तीसरी बैठक, जाने किस बात पर बनी सहमति
सोलन। हिमाचल में एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट प्लांट (Ambuja Cement Plant) को बंद हुए आज 7 दिन हो चुके हैं। लेकिन यह विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को इस मामले को सुलझाने के लिए तीसरी बैठक (Third Meeting) जिला प्रशासन, कंपनी प्रबंधकों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच हुई। इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। प्लांट बंद होने के बाद से अब तक यह तीसरी बैठक थी, जा कि बेनतीजा रही। ऐसे में सीमेंट विवाद फिलहाल सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें:सीमेंट फैक्टरी विवादः ट्रक यूनियनों को मिला अल्ट्राटेक ट्रक ऑपरेटर्स का साथ
बता दें कि सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेटर्स (Truck Operators) के बीच उपजे इस विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है। इसी के चलते बुधवार को सोलन डीसी ऑफिस में सीमेंट विवाद को सुलझाने के लिए तीसरी बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीसी सोलन कृतिका कुलहरी ने की। बैठक में प्रशासन के अधिकारियों के अलावा ट्रक ऑपरेटर्स और दोनों कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में फैक्ट्री खोलने को लेकर कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका। अंबुजा कंपनी में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी की कोर कमेटी के सदस्य बैठक में अपना पक्ष रख रहे हैं।
अब विवाद सुलझाने को कमेटी के सदस्य करेंगे बैठक
हालांकि बैठक में इतना जरूर तय हुआ कि अब ट्रक ऑपरेटर और कंपनी प्रबंधन (Company Management) के अधिकारियों की एक कमेटी बनेगी। दोनों पक्ष अपने सदस्यों की लिस्ट गुरुवार को अर्की के एसडीएम केशव राम को देंगें। कमेटी के सदस्य अब इस विवाद को सुलझाने के लिए फिर से बैठक करेंगे। दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में निकले निर्णय की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। आज हुई बैठक में जिला प्रशासन की ओर से डीसी के अलावा एडीसी जफर इकबालए जिला उद्योग महाप्रबंधक एलआर वर्मा और एसडीएम केशवराम भी मौजूद हैं।
अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन ने व्यक्त की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी ने कहा कि हमें बहुत खेद है कि हिमाचल प्रदेश की ट्रक यूनियनों के अड़ियल रवैये के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर प्रदेश है और बेहतर विकास का हकदार है। क्षेत्र के लोग सीमेंट के बेहतर दाम के हकदार हैंए लेकिन यह ट्रांसपोर्ट यूनियनों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि उच्च परिवहन लागत के कारण ही पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल के लोगों को अधिक दामों पर सीमेंट खरीदना पड़ता है।
सीमेंट प्लांट बंद करने पर हमीरपुर में विरोध-प्रदर्शन
हमीरपुर। बरमाणा व दाड़लाघाट में स्थित सीमेंट फैक्ट्रियों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तुगलकी फरमान पर बंद करने के मुद्दे पर पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर यूनियन (Ex-Servicemen Truck Operators Union) ने रोष प्रकट करते हुए धरना-प्रदर्शन किया है। पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर यूनियन इकाई हमीरपुर ने बुधवार को भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। इस दौरान यूनियन के लोगों ने फैक्ट्री मालिक अडानी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से इस मामले में मध्यस्थता कर उचित समाधान की मांग भी की। इसके उपरांत पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भी भेजा है।
सरकार कंपनी के खिलाफ दर्ज करे आपराधिक मामला
पूर्व सैनिक ट्रक ऑपरेटर यूनियन का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ने बिना कोई पूर्व नोटिस (Notice) दिए ही बरमाणा व दाड़लाघाट स्थित सीमेंट फैक्ट्रियों की तालाबंदी कर दी है जो कि सरासर गलत ही नहीं बल्कि गैर कानूनी भी है। जिला प्रशासन व सरकार को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए। पूर्व सैनिक ट्रक यूनियन के नेताओं ने कहा है कि अडानी ग्रुप हिमाचल के लोगों का रोजगार छीन कर अपने ट्रकों को इन फैक्ट्रियों में ढुलाई के कार्य पर लगाना चाहता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group