-
Advertisement
नगर निकाय चुनावः #Kangra जिला में 3 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, Una में सभी स्वीकार
धर्मशाला/ऊना। नगर निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों (Nomination Papers) की छंटनी की गई। कांगड़ा (#Kangra) जिला में 262 नामांकन में से तीन नामांकन पत्र रद्द हुए हैं, वहीं ऊना (Una) में सभी स्वीकार कर लिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने बताया कि नगर निकाय चुनाव-2020 के लिए भरे गए नामांकनों में से जांच के उपरांत 3 नामांकन रद्द हुए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद कांगड़ा के चुनाव के लिए कुल 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था। आज इन सभी नामांकन में से एक नामांकन रद्द हुआ। यह नामांकन वार्ड नंबर-5 से मोहित का है, जिसे प्रत्याशी की उम्र 21 साल से कम होने के कारण रिजेक्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव: #Kangra, मंडी और Una में 86 ने दाखिल किए नामांकन
उन्होंने बताया कि नगर परिषद ज्वालामुखी के सभी 31 नामांकन और देहरा (Dehra) नगर परिषद के सभी 20 नामांकन सही पाए गए हैं। राकेश प्रजापति ने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के सभी 38 नामांकन भी सही पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जांच में नगर पंचायत जवाली के सभी 36 नामांकन सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नूरपुर नगर परिषद के 27 नामांकनों में से एक नामांकन वार्ड नंबर-5 की नीलम कुमारी का रद्द हुआ है। इसके अलावा नगर परिषद नगरोटा बगवां के सभी 29 नामांकन सही पाए गए हैं, जबकि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के 57 नामांकनों में से वार्ड नंबर-8 की कविता का नामांकन का रद्द हुआ है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Election ड्यूटी में तैनात कर्मियों को कितना मिलेगा यात्रा भत्ता- जानिए
शहरी स्थानीय निकायों के लिए आयोजित होने वाले चुनावों को लेकर जिला ऊना से कुल 197 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच की गई और सभी सही पाए गए हैं। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है। यह जानकारी देते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने बताया कि नगर परिषद ऊना के लिए 45, मैहतपुर के लिए 43 व संतोषगढ़ के लिए 38 और नगर पंचायत टाहलीवाल के लिए 26, गगरेट के लिए 22 व दौलतपुर के लिए 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।