-
Advertisement
हिमाचल: जनमंच में नहीं पहुंचे अधिकारी तो मंत्री जी ने जारी करवा दिया कारण बताओ नोटिस
शिमला। हिमाचल सरकार ने लोगों की समस्याओं का हल उनके घरद्वार पर ही करने के लिए जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) शुरू किया है। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका निपटारा करते हैं। इन जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों को भी उपस्थित होना होता है। लेकिन आज शिमला में आयोजित जनमंच में दो विभागों के अधिकारी नदारद रहे। जिस पर जनमंच की अध्यक्षता कर रहे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Minister Suresh Bhardwaj) ने उखड़ गए। गुस्साए मंत्री ने नदारद अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी करने के आदेश दे दिए। बता दें कि रविवार को शिमला के भट्ठाकुफर में सांसद निधि के तहत खेल मैदान के निर्माण का सवाल लगा था। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इसका जवाब दें। लेकिन संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद ही नहीं थे। डीएफओ (DFO) शहरी मौके पर थीं लेकिन यह मामला उनके अधीन नहीं आता था, जबकि खेल विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं था। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जनमंच में HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक पर बरसे मंत्री जी, कहा मुझे मत सिखाओ
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के कसुम्पटी विधानसभा के भट्ठाकुफर फल मंडी में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं। इस दौरान जनमंच में वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल और और जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस पर मंत्री ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों के काम ना होने पर विभागों को फटकार भी लगाई। सुरेश भारद्वाज कहा कि महीने में एक बार जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सूचित करने के बावजूद अधिकारियों का गैरहाजिर रहना उनकी लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सीसीएफ के गैरहाजिर होने को लेकर वन विभाग के मुखिया (पीसीसीएफ) को लिखें और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करवाएं। जबकि जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी को उपायुक्त की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा। एसीआर में भी एंट्री की जाए।