- Advertisement -
धर्मशाला। अब स्मार्ट सिटी धर्मशाला( Smart City Dharamshala) की संकरी गलियों में रहने वाले लोगों को एम्बुलेंस( Ambulance)की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल( Health Minister Dr. Rajiv Saizal)ने आज जोनल अस्पताल धर्मशाला( Zonal Hospital Dharamshala) में 108 बाइक एम्बुलेंस सेवा ( 108 Bike Ambulance Service)का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जोनल अस्पताल धर्मशाला का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में ईलाज करवा रहे कोविड-19( COVID-19) के मरीजों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और अस्पताल में उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से आग्रह किया कि जुकाम खांसी के लक्षणों को हल्के में न लें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन कर तथा किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचें।
सैजल ने कहा कि कोरोना( Corona) का जोखिम अभी खत्म नहीं हुआ है और इसके लिए जब तक दवाई नहीं आ जाती है, नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है परंतु इन प्रयासों की सफलता के लिए जनसहभागिता भी आवश्यक है। इस अवसर पर जिला कांगड़ा के विधायक विशाल नेहरिया, डीसी राकेश कुमार प्रजापति,एसपी विमुक्त रंजन, एसडीएम हरीश गज्जू, सीएमओ डॉक्टर गुरूदर्शन गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की मेडिकल सुपरिंटेडेंट डॉ. दीपाली शर्मा तथा अन्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -