-
Advertisement
काम की खबर: अब घर बैठे ऑनलाइन बनाएं जीवन प्रमाण पत्र, जानें कैसे
शिमला। हिमाचल सरकार ने राज्य के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra) बनाने की प्रक्रिया को और आसान किया है। इसके लिए ‘जीवन प्रमाण फेस एप्लिकेशन’ में फेस रिकग्निशन (Face Recognition), यानी चेहरे को पहचानने वाली तकनीक को भी जोड़ा गया है।
यह बात राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने गुरुवार को यहां कही। उन्होंने बताया कि इस नवीनतम तकनीक से पेंशनभोगी (Pensioners) घर बैठे अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकते हैं। उन्हें कार्यालयों में आकर लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह प्रक्रिया अत्यधिक सुरक्षित है।
चेहरे का होगा बायोमेट्रिक सत्यापन
नई तकनीक में सरकार से पेंशन लेने वाले अब आसानी से अपने चेहरे को बायोमेट्रिक (Biometric) रूप से सत्यापित कर सकते हैं। यह काम वे अपने एंड्राइड फोन से ही बिना किसी परेशानी के करने के बाद जीवन प्रमाण-पत्र कोष विभाग के पास जमा करवा सकते हैं। कोष विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए पेंशन धारकों को अपने एंड्राइड फोन (Android Phone) में गूगल प्ले स्टोर से ‘जीवन प्रमाण फेस ऐप’ और ‘आधारफेसआरडी ऐप’ इंस्टाल करना होगा।
यह भी पढ़े:ABVP के 75वें अमृत महोत्सव में बोलीं बबीता- महिलाओं के सम्मान के लिए एकजुट हो जाएं
इस तरह ऐप को करें इंस्टॉल
ऐप को डाउनलोड करने के बाद सत्यापन के लिए पेंशनर को जीवन प्रमाण फेस ऐप में अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसमें आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालने की अनिवार्यता नहीं है। पेंशनधारक कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकता है। सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे ऐप में दर्ज करना होगा। इसके बाद आधार में पूरा नाम, पेंशनभोगी का प्रकार, मंजूरी देने वाला प्राधिकरण (राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश), संवितरण एजेंसी (हिमाचल प्रदेश राज्य कोष), ट्रेजरी/उप ट्रेजरी (हिमाचल प्रदेश राज्य कोष) इत्यादि विवरण डालकर ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। ऐप पर यह जानकारियां भरने पर पेंशनभोगी के चेहरे को स्कैन करने व पलकें-आंखें झपकाने का संदेश आएगा। एक बार छवि सफलतापूर्वक कैप्चर हो जाने पर, प्रमाण आईडी जनरेट हो जाएगी और मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आएगा। यह प्रमाण पत्र स्वतः ही प्रदेश के ई-पेंशन पर आएगा, जिसकी पुष्टि ई-पेंशन के माध्यम से एसएमएस के जरिए की जाएगी।