-
Advertisement
अब Low Price पर नहीं मिलेंगे अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले Smartphone, बढ़ेंगे दाम
नई दिल्ली। कम कीमत में फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए बुरी खबर है। कम कीमत पर अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स (Smartphone) के दिन लद चुके हैं। अब कंपनियां फोन के दाम बढ़ाने वाली हैं। कुछ ने तो दाम बढ़ा दिए हैं और बाकी भी जल्द ही बढ़ा सकती हैं। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-1 कंपनी है। Xiaomi इंडिया के मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा ने भी कुछ इसी तरह की संकेत दे दिए हैं। अनुज शर्मा ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘आज के एक्स्चेंज रेट, जीएसटी में बढ़ोतरी और कॉम्पोनेंट प्राइसिंग, किलर प्राइस पर फ्लैगशिप स्पेक्स पुरानी बाते हो चुकी हैं। हमें आगे अपने एक्स्पेटेशन्स को फिर से संगठित करने की जरूरत है’।
यह भी पढ़ें: Ludo खेलते वक्त दोस्त को आई खांसी: Corona देगा क्या? कहकर मारी दी गोली
गौर हो कि हाल ही में भारत सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी (GST) बढ़ा दी है। इसके बाद मोबाइल इंडस्ट्री की तरफ से रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहा है। कंपनियों से सीधे तौर पर ये माना कि इससे स्मार्टफोन महंगे होंगे। Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पीएम मोदी से ये अपील भी की थी कम से कम बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट को जीएसटी की इस बढ़ोतरी से अलग रखा जाए। जैन ने ये भी कहा है कि जीएसटी की इस बढ़ोतरी और डॉलर के मुकबाले कमजोर होते भारतीय रुपये की वजह से मोबाइल इंडस्ट्री के टुकड़े हो सकते हैं। जीएसटी में हुई बढ़ोतरी के बाद सभी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo और Vivo ने भी अपने हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।