-
Advertisement
अब 12 सितंबर को नहीं होगी एचएएस की परीक्षा, नीट के चलते बदली डेट
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) की परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट है। अब एचएएस की परीक्षा 12 सितंबर को नहीं होगी। हिमाचल लोकसेवा आयोग नीट के चलते इसकी डेट बदलने की तैयारी में है। हाल ही में आयोग ने 12 सितंबर को परीक्षा का ऐलान किया था, लेकिन अब इसको बदलना पड़ रहा है। बता दें कि एचएएस की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 18 विभिन्न श्रेणियों के प्रशासनिक पदों (Administrative Posts) के लिए लिखित परीक्षा ली जानी है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS 10वीं का रिजल्ट निकाला
आयोग के सचिव डीके रत्न ने बताया कि जल्द ही परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी। राज्य लोकसेवा आयोग की ओर से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, पुलिस प्रशासनिक सेवा सहित 18 पदों को भरा जाएगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे।खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, गृह विभाग में प्रदेश पुलिस सेवा के 4 पद, ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के दो पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद भरे जाने हैं। परीक्षा के लिए बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, शिमला, नाहन, सोलन, ऊना, हमीरपुर और सुंदरनगर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…