-
Advertisement
आज से NPS में खर्च होंगे ज्यादा पैसे, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
नेशनल पेंशन लेने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। दरअसल, आज से एनपीएस के नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है। नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) रेगुलेटर, पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इन नियमों में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें- NEET 2022 की आंसर की जारी, चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
जानकारी के अनुसार, आज से एनपीएस खाता खोलने पर पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (Point of Presence) को कमीशन दिया जाएगा। पीओपी को 15 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का कमीशन मिलेगा। बता दें कि पीओपी में बैंक, एनबीएफसी और अन्य तरह की कई इकाइयां शामिल की जाती हैं और इनके जरिए ही फिर एनबीएफसी में लोगों की रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। इसके अलावा कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है।
पीएफआरडीए ने बताया कि इस कदम से पीओपी को बढ़ावा मिलेगा। पीएफआरडीए ग्राहकों के एनपीएस अकाउंट खोलने के काफी प्रयास करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीओपी को एक निश्चित समय अवधि में 0.20 फीसदी कमीशन दिया जाएगा। हालांकि, ये कमीशन ग्राहकों से ही ली जाएगी। ग्राहकों से इस कमीशन को निश्चित अंतराल पर उनके निवेश वाली यूनिट की संख्या को कम करके वसूल किया जाएगा।