-
Advertisement
जयराम सरकार के खिलाफ Nahan में गरजी NSUI, निकाली रोष रैली
नाहन। छात्रों व युवाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक रोष रैली भी निकाली इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।
नौकरी दो या डिग्री वापस लो के पोस्टर हाथ में लिए प्रदर्शन करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने ने राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं पर भी चिंता जताई है। एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते कुछ दिनों में राज्य में 7 से अधिक बलात्कार की घटनाएं सामने आई है और सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एनएसयूआई का आरोप है कि राज्य हो या केंद्र सरकार हिंदुत्व का सहारा लेकर लोगों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। एनएसयूआई ने डीसी (DC) के माध्यम से भेजे ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने उठाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द इन पर कार्रवाई ना की गई तो एनएसयूआई बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…