-
Advertisement
NTA ने UGC NET, जेएनयूईई व इग्नू के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, नई तिथियां घोषित
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इग्नू-पीएचडी और ओपनमैट, आईसीएआर-एआईईए, जेएनयूईई, यूजीसी-नेट व अन्य परीक्षाओं के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जून कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों से प्राप्त कई अनुरोधों और Covid-19 महामारी के कारण उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए मैंने डीजी एनटीए को कई परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 संकट के बीच मुख्यमंत्रियों से बोले PM मोदी- आपसे जमीनी हकीकत जानने को मिलेगी
पहले इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून 2020 थी
मिली जानकारी के अनुसार अब वर्ष 2020 के लिए होने वाली इंदिरा गांधी मुक्त विवि (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) की पीएचडी और ओपेनमैट (एमबीए) की परीक्षा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research All India Entrance Examination Admission, ICAR) की एआइईईए, जवाहर लाल नेहरू विवि की प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई), यूजीसी नेट, ज्वाइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट और आल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट इंट्रेंस परीक्षा के लिए अब 30 जून की शाम पांच बजे तक फार्म जमा होंगे। इन परीक्षाओं की फीस 30 जून रात 11।50 तक जमा की जा सकती है। इससे पहले इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 थी।
https://twitter.com/DrRPNishank/status/1272571330714427392
एनटीए कई बार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा चुका है
बता दें कि एनटीए इससे पहले भी कई बार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा चुका है। कोरोना वायरस महामारी के कारण इन सभी परीक्षाओं में देरी हुई है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर साल जून में किया जाता रहा है, लेकिन इस बार तो जून के अंत तक आवेदन की प्रक्रिया ही चलेगी। यूजीसी नेट के साथ ही अन्य सभी परीक्षाओं में भी देरी होगी। ये परीक्षाएं कब आयोजित की जाएगी, इसको लेकर एचआरडी ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है।