-
Advertisement
Himachal: बीच सड़क पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, बाल्टी-बोतल में भरकर ले गए लोग
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में शुक्रवार शाम को एक तेल से भरा टैंकर (Oil-filled tanker) बीच सड़क पलट गया। इस बीच इंसानियत को शर्मशार करने वाला वाक्या भी हुआ। टैंकर पलटने से वहां गिर रहे तेल को भरने की वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोग तेल भरने के लिए कैनियों और बोतलों को लेकर दौड़े। लेकिन टैंकर चालक (Driver) को किसी ने भी बाहर निकालने और उसका हाल जानने की कोशिश नहीं की। हादसा भोटा से दो किलोमीटर दूर कुहणी मोड़ पर शाम के समय पेश आया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को एक तेल से भरा टैंकर ऊना से हमीरपुर की ओर आ रहा था। इसी बीच कुहणी मोड़ पर अचानक से चालक ने टैंकर पर से नियंत्रण खो दिया और टैंकर पैरापिट से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया।
यह भी पढ़ें: Kullu में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबा चालक, हमीरपुर में Bike से गिरी महिला, दोनों की गई जान
ट्रक चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। टैंकर पलटने से हजारों लीटर पेट्रोल सड़क पर बह गया। वहीं टैंकर पलटने की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे लोग मदद करने के बजाय बोतलों और बाल्टी में पेट्रोल भरकर ले गए। सड़क से कार, जीप और दोपहिया वाहनों में गुजरने वाले लोग भी पेट्रोल बोतलों में भरने में जुट गए। किसी ने भी टैंकर चालक का हाल तक नहीं पूछा। पेट्रोल सड़क पर बहने से दोपहिया वाहन स्किड होने शुरू हो गए। सूचना मिलते ही भोटा पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल का जायजा लिया। गनीमत इस बात की है कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि कारणों को लेकर जांच की जा रही है।