-
Advertisement
NIT हमीरपुर की दो और छात्राओं की बड़ी उपलब्धि, एक-एक करोड़ का मिला पैकेज
हमीरपुर। एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) के छात्र दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इसी कड़ी में अब इस संस्थान की दो और छात्राओं ने शानदार पैकेज हासिल करने में कामयाबी पाई है। एक छात्रा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट (International Placement) में एक करोड़ से अधिक पैकेज हासिल करने में सफल हुई है। एक अन्य छात्रा ने भारत (India) में प्लेसमेंट के लिए इस वर्ष का उच्चतम पैकेज हासिल किया है। कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष दोहरी डिग्री कार्यक्रम की छात्रा पारुल बंसल (Parul Bansal) को सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए मेटा लंदन (फेसबुक) यूके से 1.20 करोड़ का पैकेज मिला है। वह हरियाणा के यमुनानगर जिला की रहने वाली हैं। उनके पिता मोहिंदर कुमार बंसल व्यवसाय करते हैं। माता अरुणा बंसल गृहिणी हैं। वहीं, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा अनन्या शर्मा (Annya Sharma) को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने 41.50 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। यह एनआईटी हमीरपुर के इस प्लेसमेंट सत्र के लिए भारत के भीतर सबसे बड़ा ऑफर (Offer) है। उनके पिता प्रो. राकेश शर्मा राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में बाल रोग विभाग (आयुर्वेद) के विभागाध्यक्ष हैं। माता कुसुम लता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंसल में इतिहास की प्रवक्ता हैं।
यह भी पढ़ें: एमएससी भूगोल- एमएससी बॉटनी- एमएससी जियोलॉजी का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
अब तक एनआईटी हमीरपुर के सात विद्यार्थियों को वर्तमान प्लेसमेंट सत्र 2021-2022 के दौरान अमेजनए ब्लूमबर्गए मेटा (फेसबुक (Facebook ) आदि जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में एक करोड़ से अधिक के ऑफर मिले हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। वर्तमान वर्ष के लिए स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत लगभग 74 फीसदी पहुंच गया है। इसमें विभिन्न यूजी (UG), दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के 460 छात्र पहले से प्लेसमेंट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक के साथ दोहरी डिग्री प्रोग्राम दोनों का प्लेसमेंट प्रतिशत पहले ही नौ फीसदी के स्तर को पार कर चुका है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक और दोहरी डिग्री कार्यक्रम के लिए प्लेसमेंट प्रतिशतता क्रमशरू 92 और 83 फीसदी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group