- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में बर्फबारी अब लोगों की जान की दुश्मन बनने लगी है। ताजा मामला शिमला (Shimla) के रामपुर से सामने आया है। यहां एक बोलेरो पिकअप बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे (Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामपुर के ननखड़ी में हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर (Rampur) के ननखड़ी में एक बोलेरो पिकअप अचानक से गाड़ी पर फिसल गई और करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हालांकि उसे कुछ चोटें जरूर लगी हैं। यह गाड़ी ननखड़ी से रामपुर की तरफ जा रही थी। इसी बीच गंगाधार सड़क मार्ग में बर्फ (Snow) होने के कारण स्किड हो गई। इस हादसे में गुलाब सिंह पुत्र मान सिंह की मौत हुई है। जबकि सुभाष ठाकुर घायल हुआ है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसा शाम के समय हुआ बताया जा रहा है।
- Advertisement -