- Advertisement -
नेरवा। चौपाल के रियूनी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात करीब 2 बजे का है। मध्य थाना चौपाल से लगभग 4 किलोमीटर दूर रियूनी के पास एक कार (HP 08a 4347) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार मे पांच लोग सवार थे जो शिमला से चौपाल (Shimla to Chopal) की ओर आ रहे थे। हादसे (Accident) में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन सिंह (42 वर्ष) गांव चौकिया डाक घर व तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है। इनके अलावा 4 व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हुए हैं जिनमें 3 को गंभीर चोटें आने से शिमला रेफर किया गया है। घायलों में से एक मृतक मोहन सिंह का बेटा है।
घायलो में जितेंद्र (करीब 18-20) पुत्र स्व. मोहन सिंह गांव चौकिया, अक्षय चंदेल (करीब 18-20) पुत्र मोहर सिंह गांव बोधना, सुशील नेगी (35 वर्ष ) गांव बोधना को इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है। वहीं चौथा युवक भारत भूषण ( 26 वर्ष ) पुत्र रणजीत गांव शाणग डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल गाड़ी मालिक बताया जा है उसे दुर्घटना में हल्की खरोंचें आई हैं।
पुलिस (Police) ने घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा गाड़ी चालक के खिलाफ थाना चौपाल में धारा 379,337&304A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार ने की है। उधर, प्रशासन की ओर से तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने मृतक के परिजनों को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की तथा उन्होंने कहा कि जैसे ही घायल के कोई परिजन हमारे पास आते हैं जो भी सहायता होगी उन्हें वह भी मुहैया करवा दी जाएगी। इस घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
- Advertisement -