-
Advertisement
हिमाचल में दो कारों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, एक की गई जान-दूसरा घायल
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में दो कारों की बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हों गया। यह हादसा (Road Accident) कुल्लू मनाली रोड़ पर बबेली में आईटीबीपी कैंप के पास देर रात को हुआ। घायल व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती आधी रात करीब डेढ़ बजे एक कार कुल्लू से मनाली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दूसरी कार जब आईटीबीपी कैंप के समीप पहुंची तो सामने से एक अन्य कार के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गईं।
यह भी पढ़ें:रामपुर में गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक ने मौके पर तोड़ा दम
टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों कारो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल (Kullu Hospital) में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हादसे के कारणों की भी जांच की है। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि सेंट्रो कार और ग्रैंड आई 10 के बीच टक्कर हुई है। सड़क हादसे में ग्रैंड आई 10 का चालक अरुण कुमार की मौत हो गई। मृतक जिला कुल्लू के ही रहने वाले थे। जबकि हादसे में सेंट्रो चालक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गयाए जो लाहुल स्पीति के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद आरोपी चालक अभिषेक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group