-
Advertisement
#Mandi: खाई में गिरी गाड़ी, फोरलेन कंपनी में कार्यरत कर्मी की गई जान- एक गंभीर घायल
मंडी। हिमाचल के जिला मंडी (Mandi) के पंडोह शिवाबदार सड़क पर उबा नामक स्थान पर एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया है। बता दें कि फोरलेन (Four Lane) निर्माण में लगी कंपनी में कार्यरत दो व्यक्ति सुबह के समय स्कार्पियो (Scorpio) गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। उबा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए नाले के पास जा पहुंची। हादसा इतना भयंकर था कि स्कार्पियो गाड़ी के परखचे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Baddi: सड़क किनारे पैदल चल रहे कांगड़ा निवासी को वाहन ने मारी टक्कर, गई जान
गांव के लोगों ने तुरंत प्रभाव से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जोनल हॉस्पिटल मंडी (Zonal Hospital Mandi) पहुंचाया, जहां बाड़ी गांव निवासी 43 वर्षीय तेज राम ने दम तोड़ दिया, जबकि धामू गांव निवासी चालक भूषण की हालत गंभीर बनी हुई है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने हादसे की पुष्टि की है।