-
Advertisement
हिमाचल: गहरी खाई में गिरी बाइक,चालक की गई जान, लिफ्ट लेकर बैठा युवक घायल
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक बाइक हादसे (Bike Accident) का शिकार हो गई। इस हादसे में (Bike Rider) बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं लिफ्ट लेकर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। हादसा निमला. दलाश मार्ग में जीरो पॉइंट के पास हुआ। यहां बाइक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे पर्य़टकों की टैक्सी नाले में गिरी, चालक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के उपमंडल आनी (Anni) में निमला-दलाश मार्ग में जीरो पॉइंट के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अजय कुमार पुत्र कृष्ण चंद गांव नरोला डाक घर निरथ तहसील रामपुर जिला शिमला की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दूसरा व्यक्ति रविंद्र कुमार निवासी शुशए तहसील आनी, जिला कुल्लू घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि रविंद्र ने अजय से बाइक (Bike) में लिफ्ट मांगी थी। हादसे की सूचना लुहरी पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खाई में गिरा टैंपो, पहाड़ी से गिरा नेपाली; दो की गई जान- एक गंभीर घायल
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी के अनुसार घायल रविंद्र कुमार ने बयान दिया है कि यह हादसा बस को ओवरटेक करते हुए हुआ। उन्होंने बताया कि अजय कुमार बाइक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान जब वह जीरो पॉइंट के पास पहुंचे तो बस को ओवरटेक (Overtake) करते हुए अजय बाइक से नियंत्रण खो बैठा और इस दौरान अजय कुमार बाइक के साथ करीब 200 मीटर खाई में जा गिरा, जबकि रविंद्र कुमार का पांव फंसने के कारण सड़क पर ही गिर गया। जिस कारण उसे चोटें पहुंची है।