-
Advertisement
मौसम ने बदला मिजाज, हिमाचल के छह जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम ने करवट ले ली है। बीते दिन से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं ( Strong winds) चल रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ( Meteorological Center Shimla) ने मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में आज अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट ( Yellow alert)जारी हुआ है। 18 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश की बौछारों के बीच तेज हवाएं भी चल रही है। प्रदेश के निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर गेंहूं कि कटाई का काम शुरु हो गया है। मौसम के इस बदले मिजाज के कारण फसल को नुकसान भी हुआ है।
यह भी पढ़ें :- देश में सामान्य रहेगा मानसून, अच्छी पैदावार की जताई गई है उम्मीद
मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 18 अप्रैल तक प्रदेश के मैदानी इलाको में बारिश हो सकती है तो वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी का अनुमान है। उन्होंने कहा की मंडी चम्बा व कांगड़ा के कुछ इलाकों में तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके लिए बाकायदा चेतावनी भी जारी की गयी है। मनमोहन सिंह ने कहा की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे व अधिकतर इलाको में बारिश व ओलावृष्टि होने की सम्भावना है।