-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने 1255 टीजीटी को दिया तोहफा, नियमितीकरण के आदेश जारी
शिमला। हिमाचल में टीजीटी (TGT) के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अनुबंध (Contract) पर तैनात 1255 टीजीटी शिक्षकों को आज सरकार ने नियमितीकरण का तोहफा दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) ने इस बावत आज आदेश जारी किए हैं। हालांकि कर्मचारियों को इन आदेशों का काफी समय से इंतजार था। आदेशों के अनुसार प्रदेश सरकार ने बीते दिनों ही 30 सितंबर, 2021 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आउटसोर्स कर्मियों के लिए बनेगी नीति, कंपनियों से 3 फरवरी तक मांगा रिकार्ड…
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अब नियमित (Regular) टीजीटी को एचपी तीन जनवरी 2022 के सिविल सेवा (संशोधित नियम) के पे मेट्रिक्स के अनुसार टाइम स्केल व अन्य भत्ते दिए जाएंगे। बता दें कि हिमाचल में टीजीटी नियमितीकरण (TGT Regularization) की प्रक्रिया रूक गई थी। इसका कारण सिरमौर किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला से कर्मचारियों का डाटा नहीं पहुंचना बताया गया था। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते ही यह डाटा नहीं पहुंचा था। लेकिन अब डाटा उपलब्ध होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी के नियमितिकरण के आदेश जारी किए हैं।
पूरी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें… CCA_000173-combined
शिक्षक महासंघ ने जताया आभार
वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 1255 टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने आदेश जारी करने और 1255 शिक्षकों को इसी सत्र से लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…