- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में नियमितीकरण की राह देख रहे टीजीटी (TGT) के लिए बुरी खबर है। इन टीजीटी की नियमितीकरण प्रक्रिया (TGT Regularization Process) एक बार फिर रुकती नजर आ रही है। इसका मुख्य कारण कुछ जिलों से डाटा ना आना बताया जा रहा है। इसकी मुख्य वजह खराब मौसम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों से अभी तक डाटा (Data) नहीं पहुंच पाया है। उक्त जिलों से डाटा पहुंचने के बाद ही नियमीतीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। ऐसे में नियमितीकरण के लिए शिक्षकों को इंतजार करना होगा।
बता दें कि हिमाचल सरकार ने अनुबंध काल को तीन से दो वर्ष कर दिया है। ऐसे में दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले टीजीटी को नियमित किया जाना है। टीजीटी नियमितीकरण को लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने निदेशक पंकज ललित से भी चर्चा की थी, लेकिन अभी तक सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति से डाटा ना आने के चलते प्रक्रिया रुकी पड़ी है। बता दें कि हिमाचल में मौसम जानलेवा बना हुआ है। भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में तो कई सड़क मार्ग बर्फबारी के चलते बंद पड़े हुए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि जल्द डाटा निदेशालय भेजने की कोशिश करे, ताकि नियमितीकरण की राह देख रहे टीजीटी को राहत मिल सके।
- Advertisement -