-
Advertisement
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए रेलवे चलाएगा OXYGEN Express : पीयूष गोयल
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कोरोना बेकाबू हो चुका है। देश में दो लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस वजह से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल में बेड्स और ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत हो रही है। कई राज्य ऑक्सीजन की कमी के चलते केंद्र से मदद की गुहार लगा चुके हैं। उधर, स्थिति को देखते हुए अब रेलवे ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडरों को ले जाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस (OXYGEN Express) चलाने का खाका तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: #Corona : दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड, केजरीवाल ने शाह से मांगी मदद
इस बारे में खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने जानकारी साझा की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर या टैंकर को ले जाने का काम रेलवे करेगा। इसके साथ ही जल्द से जल्द जरूरत वाली जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinders) पहुंच सके इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह काम शुरू भी कर दिया जाएगा। रेलवे अगले कुछ दिनों में देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम करेगा। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) से खाली टैंकर सोमवार को चलेंगे जो विशाखापत्तनम (Visakhapatnam), जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाएंगे।आपको बता दें कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वजह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है। महाराष्ट्र और दिल्ली ने इस बारे में खुलकर कहा है कि उनके यहां पर ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने तो केंद्र सरकार से अपील की थी कि ऑक्सीजन प्लेन से भिजवाई जाए ताकि समय रहते मरीजों को ऑक्सीजन मिल सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group