-
Advertisement
फेसबुक-इंस्टाग्राम की पेड वेरिफिकेशन सर्विस , ब्लू टिक के लिए महीने के चुकाने होंगे इतने रुपए
ट्विटर ने पेड ब्लू टिक की ऐसी लहर चलाई कि यह अब मेटा तक भी जा पहुंची। सोशल मीडिया पर पेड वेरिफिकेशन का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्विटर की तरह ही अब मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक ने भी पैड ब्लू टिक की पेशकश की है। इसका सीधा का मतलब है कि मेटा भी अब पैसों के बदले किसी को भी ब्लू टिक ऑफर कर देगी। हालांकि, ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को कंपनी की तय की गई धनराशि चुकाने के लिए तैयार होना पड़ेगा। मेटा ने फिलहाल भारत तो नहीं लेकिन यूएस में सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन जल्द ही इसकी शुरूआत बाकी देशों में भी हो सकती है।
मेटा ने यूएस में सर्विस शुरू कर दी है
अगर आप वेब पर साइन अप करते हैं और ब्लू टिक चाहते हैं तो सर्विस कॉस्ट ($11.99) 989 रुपये प्रति माह है। इसके अलावा, अगर आप iOS या एंड्रॉयड पर साइन अप करते हैं तो सर्विस कॉस्ट ($14.99) 1237 रुपये प्रति माह है। अगर आप वेब के लिए सर्विस लेते हैं, तो आपको केवल फेसबुक पर ब्लू टिक मिलेगा, लेकिन अगर आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले ऑप्शन को चुनते हैं तो फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए ब्लू टिक मिलेगा। यही वजह है कि मोबाइल सर्विस की कीमत वेब की तुलना में ज्यादा है।इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने के लिएआपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही, आपके पास फोटो आईडी भी होनी चाहिए। वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद ही कंपनी ब्लू टिक प्रोवाइड करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group