- Advertisement -
पालमपुर। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Agricultural University) ने वेटरनरी की बीवीएससी व पशुपालन तथा बीएससी (आनर्स) कृषि और एमएससी कृषि व वेटरनरी के मास्टरर्ज कक्षाओं (एमवीएससी) में दाखिले हेतु प्रवेश परीक्षा-2020 (Entrance Exam -2020) की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। बीवीएससी व पशुपालन तथा बीएससी (आनर्स) कृषि की प्रवेश परीक्षा-2020, 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एमएससी कृषि तथा वेटरनरी की मास्टरर्ज कक्षाओं (एमवीएससी) में दाखिले हेतु प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
प्रॉस्पेक्टस में दर्शाई गई प्रवेश परीक्षाओं व काउंसलिंग (Counseling) की तिथियों और मैरिट आधार पर भरी जाने वाली सीटों की काउंसलिंग की तिथियों में भी परिवर्तन किए गए हैं। प्रवेश परीक्षाओं तथा मैरिट आधार पर भरी जाने वाली सीटों की काउंसलिंग की तिथियों, समय व स्थान की विस्तृत जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को परामर्श दिया गया है कि वे संपूर्ण जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) पर नजर बनाए रखें।
- Advertisement -