-
Advertisement
बच्चों की मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है पिता का डिप्रेशन, पड़ता है बुरा असर
आज के दौर में कंपटीशन (competition) काफी बढ़ गया है। कंपटीशन हर आदमी को डिप्रेशन दे रहा है। इसका कारण असीमित इच्छाओं का होना है। हालांकि, आज के डिजिटल युग में हर काम एक क्लिक से होता है, लेकिन कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि आदमी के पास फिर भी समय नहीं है और डिप्रेशन (Depression) की ओर जा रहा है। कुछ ही दशकों में डिप्रेशन (dipression) के मरीजों की संख्या बढ़ी है और यह एक बहुत ही चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें- अपने से बड़े उम्र के लड़कों को क्यों डेट करती हैं लड़कियां, ये रही वजह
गौरतलब है कि हर दिन तेजी से लाइफस्टाइल बदल रहा है। एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि पिता के डिप्रेशन का असर बच्चों की सेहत पर भी पड़ता है। खाली पिता ही डिप्रेशन की मार नहीं झेलते हैं, उनके साथ उनकी पूरी फैमिली भी मार झेलती है। दिन प्रति दिन बढ़ रहे डिप्रेशन के मामलों को लेकर एक स्टडी हुई है।
स्टडी के अनुसार पिता का डिप्रेशन बच्चों की मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है। इस स्टडी में 720 परिवारों को शामिल किया गया है। स्टडी के अनुसार, सारा अध्ययन संबंधित फैमिली (family) के भीतर समाए अवसाद पर आधारित है। इसमें गोद लिए हुए बच्चों को भी शामिल किया गया है। इस रिसर्च को इसलिए किया गया ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर एक पिता की डिप्रेशन का असर उसकी औलाद पर कैसे पड़ता है। वहीं, इस शोध में यह भी खुलासा हुआ है कि माता-पिता की लड़ाई का असर उनके बच्चों पर भी पड़ता है।