-
Advertisement
ऊनाः स्कूल प्रबंधन ने मांगें एनुअल चार्जेस तो भड़क गए अभिभावक, डीसी के पास पहुंचे
ऊना। निजी स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच में फीस ( Fees) को लेकर मुद्दा पिछले काफी अर्से से गरमाया हुआ है। राजधानी शिमला से लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में फीस वसूली को लेकर सरकार के दरवाजे तक बात पहुंची है। सरकार ने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए संबंधित जिला के डीसी ( DC) पर बात छोड़ी है, उधर शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर केवल ट्यूशन फीस ( Tuition fees)वसूलने की बात दोहराते रहते हैं। अब बात करते हैं ऊना की यहां पर एक नामी निजी स्कूल ( private school) के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल शैक्षणिक सत्र के अंतिम पड़ाव में आने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से एनुअल चार्जेस ( Annual charges) की मांग कर दी गई है। इस मांग के बाद अभिभावक भड़क उठे हैं और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को एनुअल चार्जेस देने से दो टूक शब्दों में इंकार कर दिया है। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से अड़ियल रवैया अपनाने के बाद अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मामले में दखल देने की मांग कर दी है।
यह भी पढ़ें: मनमानी फीस वसूली पर छात्र-अभिभावक मंच मंडी ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा एनुअल चार्जेस न दिए जाने पर बच्चों को फाइनल एग्जाम में न बैठने देने की धमकी दी गई है। गुरुवार को सुबह स्कूली बच्चों के अभिभावक जिला सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने निजी स्कूल के खिलाफ प्रशासन को शिकायत सौंपी। एक तरफ जहां अभिभावक एनुअल चार्ज देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन भी एनुअल चार्जेस लेने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से एक छात्र के एनुअल चार्जेस करीब 45 सौ रुपए मांगे जा रहे हैं। वहीं जिन अभिभावकों के दो से तीन बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं उनके लिए स्कूल के प्रबंधक द्वारा जारी किए गए फरमान आफत से कम नहीं है। अविभावकों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि वह किसी भी हाल में स्कूल प्रबंधन को एनुअल चार्ज नहीं देंगे। डीसी ऊना राघव शर्मा ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी शिकायत पर जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले को स्कूल की पीटीए के समक्ष रखा जाएगा।