-
Advertisement

Himachal : विधायक प्राथमिकता बैठकों के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
शिमला। हिमाचल में 30 जनवरी को आयोजित होने वाले जनमंच (Janmanch) कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सीएम के साथ वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक बजट के लिए विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताएं निर्धारित करने के लिए आयोजित बैठकों (MLA priority meeting ) के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। ये बैठकें 28 व 29 जनवरी को राज्य सचिवालय में आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Himachal: वर्ष 2021 के पहले जनमंच कार्यक्रम की तिथि घोषित, इस दिन होगा
चंबा, सिरमौर तथा ऊना (Una) ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक 28 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जबकि मंडी, कुल्लू तथा बिलासपुर ज़िलों के विधायकों की बैठक इसी दिन बाद दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कांगड़ा तथा हमीरपुर ज़िलों के विधायकों के साथ बैठक 29 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जबकि लाहुल स्पीति, किन्नौर, सोलन और शिमला ज़िलों के विधायकों की बैठक बाद दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।