-
Advertisement
आईजीएमसी शिमला में मरीज ने लगाया फंदा, साइकेट्रिक वार्ड में था भर्ती
शिमला। आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में भर्ती मानसिक रोगी ने वॉशरूम में आत्महत्या कर ली। वॉशरूम में जब सफाई कर्मचारी पहुंचे तो शव को लटका देख उनके होश उड़ गए। मरीज आईजीएमसी के साइकेट्रिक वार्ड (Psychiatric ward) में भर्ती था। मृतक करसोग का रहने वाला था और काफी समय से डिप्रेशन (Depression) से जूझ रहा था। परिजनों ने कुछ दिन पहले ही इसे यहां एडमिट करवाया था। जानकारी के अनुसार सोमवार को मरीज की पत्नी करसोग से शिमला (Shimla) इलाज के लिए लाई थी। मरीज की हालत खराब होने के कारण डॉक्टरों ने आईजीएमसी के साइकेट्रिक वार्ड में दाखिल किया था। इसकी पत्नी भी उसके साथ आईजीएमसी में मौजूद थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मिला सात महीने का भ्रूण, यूपी के युवक ने लगाया फंदा
सुबह 10:30 बजे के करीब वह वार्ड से उठकर शौचालय (Toilet) गया। उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार बाहर वार्ड में ही बैठे हुए थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो सफाई कर्मचारियों ने देखा कि शौचालय में कोई फंदे से लटका हुआ है। फंदे में शव लटका देख आईजीएमसी में हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मी वहां आए और पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा। वहीं, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सौंप दिया है।
डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर कमल कुमार का कहना है कि ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस संबंध में सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, एसपी शिमला (SP Shimla) डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि आईजीएमसी में सुसाइड का मामला सामने आया है पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page